उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवदुर्गा के पावन पर्व पर नित्य मां की आरती और भजनों के साथ मां की भव्य झांकियों के होते हैं दर्शन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-आपको बताते चलें कि भरथना के बालूगंज के पुराना भरथना में जय मां वैष्णो ग्रुप सेवा समिति पुराना भरथना द्वारा मैया के नौ रूपों की अद्भुत और विशाल झांकी के साथ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच मां की आरती पूजा अर्चना व भजनों की मधुर ध्वनि के साथ रोज हजारों की संख्या में भक्तगण हर शाम शामिल होते हैं मां के दर्शनों का यह कार्यक्रम नव दुर्गा के प्रथम दिन से लेकर नवमी तक चलेगा। मां के कार्यक्रम में रोज अलग-अलग प्रतिभावान कलाकारों के द्वारा मां की झांकी भी दिखाई जाती है। दसवीं को मां के भव्य प्रतिमाओं विसर्जन होगा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बन चुके आबिद भाई फल वाले के द्वारा मां का श्रंगार व माता का चोला चढ़ाया जाता हैऔर पृसाद वितरित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में आबिद फल वाले, देवेंद्र पोरवाल ज्ञान सूर्य स्कूल प्रधानाचार्य गिरधारीपुरा, आशीष कुमार पिज़्ज़ा प्वाइंट आनंद मार्केट सब्जी मंडी, महेश चंद्र, सत्य प्रकाश, मोनू प्रजापति, गुंजन, सोनू, अंकित, हिमांशु, महावीर, अतुल, गौरव, ऋषभ, विजय बाबू शाक्य, अंबिका प्रसाद, उदल,अजय बाबू, रवि, सिद्धार्थ, गिरीश, दर्शन बाबू, राहुल हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button