पूर्व प्रधान कंचौसी पर एस सी.एसटी .का मुकदमा हुआ दर्ज

ग्राम विहारीपुर में मारपीट का मामला,पीड़ित की हालत गंभीर ,कानपुर एल एल हॉस्पिटल में भर्ती।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी गांव निवासी सुधा देवी ने थाना पुलिस में लिखित प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे यह उल्लेख किया गया है कि सुधा देवी के पति अरुण कुमार बीती 5 मार्च की रात्रि में अपने पिता जी को बिहारीपुर स्थित नए मकान पर खाना देने जा रही थे । वापस आते समय पूर्व प्रधान प्रदीप तिवारी ने अरुण को रास्ते में रोक लिया और जाति सूचक गलियां देने लगा जब अरुण ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित जैसे तैसे जान बचाकर अपने घर पंहुचा तो परिजनों को अपनी आप बीती सुनाई आनन फानन में परिजन उसे पचास सैया अस्पताल दिबियापुर ले गए जहां से पीड़ित को सौ सैया अस्पताल चिचौली भेज दिया।हालत गंभीर होने की वजह से कानपुर रिफर कर दिया गया। एल एल अस्पताल कानपुर में इलाज जारी है। इस संबन्ध में थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया तहरीर के आधार पर एस सी एस टी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।