उत्तर प्रदेश
ट्रेन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक.मौत

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर। 18अप्रैल2024 . #दिबियापुर,औरैया। फफूंद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की काटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार की सुबह कानपुर से इटावा जाने वाली पैसेंजर से खम्बा नंबर 1047 1121 के बीच में चलती ट्रेन से पैर स्लिप हो जाने के कारण कस्वा दिबियापुर के मोहल्ला संजय नगर निवासी संजयपुरी 40 वर्ष पुत्र गंगाराम की ट्रेन से कटकर हुई मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर रोते- बिलखते परिजन भी पहुंच गये।