उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक संघ की बैठक का हुआ आयोजन

जिला कार्यकारणी का हुआ गठन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के
पुखरायां कस्बे में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई। जहां पर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से संगठन का जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह और मिस्बाहुल हक को संगठन का महामंत्री मनोनीत किया गया। इस बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया गया। नवीन जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह सभी शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनकी हर समस्याओं का निदान करने के लिए हर तरह से उनके साथ खड़े होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ सलाहकार प्रहलाद सिंह अमित सचान, जिला संयोजक अनिरुद्ध सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद पटेल, संगठन मंत्री विपिन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि सचान, महिला उपाध्यक्ष ज्योति , कृपाशंकर, विनीत मिश्रा, प्रतीक सिंह, सौरव सचान, प्राची शर्मा, गार्गी देवी, पुष्पेंद्र सिंह, आयोग कटियार, प्रमोद वर्मा, सर्वेश कुमार, रवि सोनी, उत्कर्ष सचान प्रतीक सचान, अरविंद यादव, विनोद कुमार यादव, प्रदीप कुमार, ओम बाबू, आदित्य रावत सुमन आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button