उत्तर प्रदेशलखनऊ

रनिया पुलिस के दावे हवा हवाई, चोरों के हौसले बुलंद

????रनिया पुलिस के दावे हवा हवाई, चोरों के हौसले बुलंद
????राजेन्द्रा चौराहे के समीप बाइक सवार चोरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम


राम मिलन शर्मा
जिला न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात
GT-7 न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
सुरक्षा के लाख दावे रनिया पुलिस भले ही पेश कर रही हो लेकिन चोर उन्हें खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे जिसका जीता जागता प्रमाण मंगलवार को राजेंद्रा चौराहे पर ओवरब्रिज के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोरों ने देवर भाभी के साथ लूट की घटना घटित की बताते चलें कि भोगनीपुर थाना क्षेत्र के डडवापुर गांव निवासी विनय कुमार अपनी भाभी आकांक्षा को लेकर उन्नाव से अपने गांव जा रहे थे जैसे ही वह राजेंद्र चौराहे के समीप बने ओवर ब्रिज के पास आए तो दो बाइक सवार अज्ञात चोरों ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया और भाभी की पर्स छीन ले गए जिसमें करीब ₹3000 नगद के साथ-साथ एक जोड़ी झुमके एवं 1 जोड़ी पायल एवं मोबाइल रखा था जिसे चोर लेकर फरार हो गए राहगीरों ने सूचना 112 नंबर पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ती कर वहां से वापस चले गये जिसकी सूचना पाकर पहुंचे रनिया चौकी प्रभारी अतुल कुमार गौतम भी खानापूर्ति कर चोरों की तलाश शुरू की वहीं लोगों द्वारा कहते सुना गया कि जब पुलिस के पास पर्याप्त साधन मुहैया है तो फिर कैसे चोरों के हौसले बुलंद हैं जबकि यातायात पुलिस व 112 नंबर पुलिस के साथ ही स्वयं रनिया चौकी पुलिस के जवान हमेशा मुस्तैदी का दावा करते हैं तो क्या कारण है कि चोर उन्हें खुली चुनौती देते नजर आते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button