उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर देहात पुलिस को मिली बडी सफलता

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

• अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता । गुजरात पुलिस, स्पेशल टीम/सर्विलांस टीम कानपुर देहात व थाना मूसानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सूरत सिटी (गुजरात) में सोने के आभूषण चोरी करने की घटना कारित करने वाले 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
• अभियुक्तगण के कब्जे से 22 लाख रुपये नगद, पीली धातु (सोने जैसी) के आभूषण, आभूषणो में प्रयोग होने वाले मोती, पत्थर, सुनहरे धागे आदि व गोल्ड कॉइन के क्षतिग्रस्त रैपर व मोबाइल बरामद।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर श्री प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुजरात पुलिस, एसओजी टीम व थाना मूसानगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये श्री कार्तिक पुत्र भरतभाई वानावाला निवासी 145 हिना बंगलो भरथाना गाँव, थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात) के घर में दिनांक 30.6.2023 की रात्रि 12.00 बजे से सुबह 11.00 बजे के मध्य मकान के ऊपरी मंजिल से अज्ञात चोरों द्वारा सोने के आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात) में मु0अ0सं0- 0470/2023 धारा 454/457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. विमल उर्फ भोले सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत मूल निवासी ग्राम शाहपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उ0प्र0, हाल पता गनपतनगर प्लाट न0 5 गेट न0 1 थाना पाण्डेसरा, सूरत सिटी (गुजरात), 2. बंटी सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत निवासी ग्राम शाहपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उ0प्र0 हाल पता हरसिध्दनगर मकान न0 104 कैलाश चौकड़ी पाण्डेसरा, सूरत सिटी (गुजरात), 3. बीनू निषाद पुत्र श्री गंगा प्रसाद निषाद निवासी नयापुरवा, थाना मूसानगर, कानपुर देहात व 4. सज्जन पुत्र छोटेलाल निषाद निवासी ग्राम नयापुरवा, थाना मूसानगर, कानपुर देहात हाल पता नई मंडी कस्बा व थाना मूसानगर, कानपुर देहात को दिनांक 05.07.2023 को मूसानगर से भोगनीपुर मुगल रोड के किनारे ग्राम नयापुरवा के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास से सुबह लगभग 4.30 बजे 22 लाख रुपये नगद , पीली धातु (सोने जैसी) के आभूषण, आभूषणो में प्रयोग होने वाले मोती, पत्थर, सुनहरे धागे आदि व गोल्ड कॉइन के क्षतिग्रस्त रैपर व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ- पूछताछ में अभियुक्तगण विमल सिह व बंटी सिह द्वारा दिनांक 30.06.2023 की रात वादी कार्तिक के मकान में सोने के गहनों की चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। तथा अपने दोस्त बीनू निषाद व सज्जन निषाद के माध्यम से चोरी में मिले सोने के गहनों को बेचना तथा गहनों की बिक्री से 22 लाख रुपये प्राप्त कर आपस में बटवारा कर लेने की बात बतायी गयी ।
अभियुक्तगण को चिकित्सा परीक्षण कराने के उपरान्त सूरत पुलिस (गुजरात) द्वारा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात के समक्ष पेश कर ट्राजिट रिमाण्ड स्वीकृत किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. विमल उर्फ भोले सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत मूल निवासी ग्राम शाहपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उ0प्र0, हाल पता गनपतनगर प्लाट न0 5 गेट न0 1 थाना पाण्डेसरा सूरत सिटी (गुजरात)
  2. बंटी सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत निवासी ग्राम शाहपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उ0प्र0, हाल पता हरसिध्दनगर मकान न0 104 कैलाश चौकड़ी पाण्डेसरा सूरत सिटी (गुजरात)
  3. बीनू निषाद पुत्र श्री गंगा प्रसाद निषाद निवासी नयापुरवा, थाना मूसानगर, कानपुर देहात
  4. सज्जन पुत्र छोटेलाल निषाद निवासी ग्राम नयापुरवा, थाना मूसानगर, कानपुर देहात हाल पता नई मंडी कस्बा व थाना मूसानगर, कानपुर देहात
    गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
  5. मु0अ0सं0 0470/2023 धारा 454/457/380/411/34 भादवि0 थाना अल्थान सूरत सिटी, (गुजरात)

बरामदगी –

  1. अभियुक्त विमल सिंह के कब्जे से 10 लाख रुपये नगद, सोने के कुछ जेवर, गोल्ड कॉइन के रैपर 02 अदद मोबाइल बरामद ।
  2. अभियुक्त बंटी सिंह के कब्जे से 06 लाख रुपये नगद, ज्वैलरी में प्रयोग होने वाला सजावटी सामान, गोल्ड कॉइन के कुछ रैपर व 01 अदद मोबाइल बरामद ।
  3. अभियुक्त बीनू निषाद के कब्जे से 3.5 लाख रुपये नगद व 01 अदद मोबाइल बरामद ।
  4. अभियुक्त सज्जन निषाद के कब्जे से ढाई लाख रुपये नगद व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. श्री वीके पाटिल, उ0नि0, थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
  2. HC महेन्द्र सिह गोहिल (बैच न0 087) थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
  3. HC अमित वड़ोदरी (बैच न01696) थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
  4. श्री विनोद मिश्र, प्रभारी स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  5. श्री अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना मूसानगर, कानपुर देहात
  6. का0 781 आलोक सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  7. का0 1206 प्रहलाद सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  8. का0 574 सिध्दार्थ पाण्डेय, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  9. का0 177 रोहिताश, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  10. का0 172 रवीन्द्र रावत, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  11. हे0का0 578 कमल सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
  12. उ0नि0 श्री भारत सिह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
  13. हे0का0 अजीत कुमार , सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
  14. हे0का0 ध्यानेन्द्र सिह, सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
  15. का0 896 कपिल कुमार, सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
Global Times 7

Related Articles

Back to top button