खेत से घर लौट रही महिला के साथ दबगों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

चार लोगों के खिलाफ पीड़िता द्वारा लिखाया गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, खेतों पर काम कर घर वापस लौट रही महिला के साथ रास्ते में रोककर कुछ उद्दंड लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई जिससे महिला के सिर में गम्भीर चोटें आईं हैं, पीड़ित महिला द्वारा चार लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त विवरण के अनुसार विगत दो जुलाई 2023 को गाँव बैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी दुलारी कठेरिया पुत्री महादेव अपने खेतों में धान की रोपाई करके साम लगभग सात बजे घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में पहले से ही खड़े गाँव के ही निवासी राहुल पुत्र राम सेवक तथा पप्पू पुत्र देवी ने रोककर दुलारी के साथ गाली गलौज करने लगे जिसका कोई बिरोध करना भारी पड़ गया, उक्त दोनों लोगों द्वारा अपने दो अन्य सहयोगी गाँव के ही निवासी रामसेवक पुत्र देवी तथा देवी पुत्र करियल को बुलाकर चारो लोग एकराय होकर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए लाठी डन्डों से मारने लगे जिससे दुलारी के सिर में गम्भीर चोटें आईं हैं | आस पास के लोगों के आ जाने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए | पीड़िता द्वारा चारों दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है, पीड़िता के साथ हर सम्भव न्याय किया जाएगा |