लखनऊ

शिमला आश्रम जादेपुर में 28वा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अंतिम दिन,  प्रसाद वितरण कल

जीटी 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर

शिवराजपुर ।
ब्लॉक के ग्राम सभा जादेपुर के शिमला आश्रम में 28 वा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्रवचन का कथा वाचक उमेश चैतन्य जी महाराज के श्रीमुख से शुभारंभ हुआ
विगत कई वर्षों पूर्व ग्रामीणों के द्वारा पर उमेश चैतन्य जी महाराज अपने मुखार बिंदु से कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन कहने आए थे । ग्रामीणों का बहुत प्रेम स्नेह पाकर और ग्रामीणों के निवेदन पर यही रूक गए और वो यही कुटिया बनाकर रहने लगे और महाराज जी द्वारा उस कुटिया को शिमला गुफा आश्रम नाम दिया गया तबसे लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन होता है जिसका क्षेत्र और ग्रामीणों के श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रसपान करते है । आज श्रीकृष्ण और सुदामा जी की मित्रता का वर्णन विस्तारपूर्वक करने के साथ कथा का समापन हुआ और महाराज जी ने सभी क्षेत्रवासी और ग्रामवासियों से कल शनिवार को प्रसाद ग्रहण करने का भी आग्रह किया

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button