16 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया दुष्कर्म का मामला

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता को गाड़ी में डालकर दुष्कर्म किया और उसके बाद छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज न किये जाने के बाद पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। लेकिन बावजूद इसके 16 दिन बीत चुके हैं दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया गया। आरोपी लगातार पीड़िता को जान माल की धमकियां दे रहे हैं। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता अपने मायके से मां के साथ ससुराल आ रही थी। आंझी रेलवे स्टेशन मार्ग पर काले रंग की एक चार पहिए की गाड़ी रूकी और उसमें बैठे भूरे लाल निवासी ग्राम खैराई थाना बेहटा गोकुल तथा राकेश पुत्र जग्गू निवासी जेर बंगला ने विवाहिता को गाड़ी में डाल लिया। बकौल पीड़िता उसकी मां ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो उसे उपरोक्त दोनों ने धक्का दे दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को रेलवे लाइन के किनारे गाड़ी से फेंक पर चले गए। पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई। तत्पश्चात वह शाहाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आई परंतु उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। पीड़िता हरदोई मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक से मिली और आपबीती बताई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए। 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र का कहना है कि विवाहिता का पति दुष्कर्म के मामले में पहले से जेल में बंद है और पीड़िता द्वारा पेश बंदी के तहत मामला दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।