बेसहारों का सहारा बनने आयी फाइनेन्स कम्पनी लोगों को किया बेसहारा

ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। कस्बे मे संचालित एक पुरानी बड़ी फाइनेन्स कम्पनी की बैंकिंग व्यवस्था इस तरह चरमरा गयी कि ग्राहकों के जमा पैसे के देनदारी के लिए उसके पास पैसे नहीं है. यहाँ तक की स्थापित बैंक शाखा के मकान का किराया चुकता नहीं करने पर कार्यालय पर महीनों से ताला लटक गया है. क्षेत्र मे बेसहारा लोगों के लिए सहारा बनने का दावा करके अपनी बैंकिंग व्यवस्था को काफी मजबूत कर चुकी इस कम्पनी मे काम करने वाले कर्मचारियों का कहीं अता पता तक नहीं चल रहा है. इस फाईनेन्स कम्पनी मे क्षेत्र के लोग एक एक पैसा इन्तजाम करके अपने जरुरत के पैसा इकट्ठा किए हैं जो करोड़ों मे है. इसमे निवेश करने वालों को तरह तरह का प्रलोभन देकर कम्पनी ने सैकड़ों लोगों का पैसा जमा कराया जिसमे एक उपभोक्ता का 5- 10- 20- लाख रुपया तक है. कम्पनी की ओर से किसी खाता धारक को पैसा भुगतान नही किया जि रहा है जिससे लोगो के सामने आर्थिक संकट आ गये हैं. परेशान लोगों के दबाव बढने से धिरे धिरे कर्मचारी भी आना जाना छोड़ दिए. इसके कारण बैंक से विश्वास उठने लगा और जमाकर्ताओं ने अपने जमा धन को निकालने के लिए बैंक शाखा पर चक्कर लगाने लगे. अब निवेशक एजेन्ट से लेकर कर्मचारियों के घरो तक पहुँच कर ढूँढ रहे हैं. मकान मालिक ने 10 माह के किराया बकाया मे बैंक शाखा कार्यालय पर ताला लगा दिए है.