पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
12/2/2023
पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन ग्राम तोडा मोहम्मदपुर मे किया गया मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान डॉ महेश कुमार पाल एवं डॉक्टर भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर वाह डॉक्टर आइए सिद्धकी पशु चिकित्सा अधिकारी रूरा के द्वारा फीता काटकर एवं गो पूजन के साथ पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया मेले में 1398 पशु पंजीकृत किए गए जिसमें 567 बड़े पशु व 831 छोटे पशुओं ने सहभाग किया 76 पशुओं की सामान्य चिकित्सा की गई 1038 पशुओं को कृमि नाशक दवा पान कराया गया साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया आइए सिद्धकी द्वारा पशुपालकों को पशुओं से संबंधित समस्त बीमारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया है व टीकाकरण के लिए कृषकों को जागरूक किया गया डाक्टर भगवान सिंह द्वारा थानेला रोग के बारे में पशुओं को बताया व डॉक्टर अंकुर प्रियदर्शी ने योजना के विषय में पशुपालकों को जानकारी दी ग्राम प्रधान द्वारा पशु चिकित्सालय ग्राम में खुलवाने व 1 पशुओं के लिए argadha जनहित में लगवाने की मांग की मेले में मुख्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी अमन संजय यादव शिवेंद्र सिंह विनोद कुमार गौतम धर्मेंद्र जेद रविंद्र आदि उपस्थित रहे मेले का संचालन सौरभ कुमार गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा किया गया व मेले में उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया