“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम/अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मिनी मैराथन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
12 अगस्त 2023
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम/अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिनी मैराथन का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार से स्पोर्ट्स स्टेडियम माती तक किया गया। मिनी मैराथन का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। मिनी मैराथन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी प्रतिभागी किया गया। युवा कल्याण अधिकारी, क्रीड़ाधिकारी, नेहरू युवा अधिकारी के नेतृत्व में मंगल दल के सदस्यों, नेहरू युवा केंद्र के युवा दल के सदस्यों व खिलाड़ियों द्वारा मिनी मैराथन में भाग लिया गया और इन सभी खिलाड़ियों, सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।