उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व ग्राम प्रधान के एक निजी कार्यक्रम मे पहुचे कैबिनेट श्रमसेवा मंत्री,अनिल राजभर

ग्लोबलटाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलियाGT0034

बलिया ॥ उ प्र सरकार कैबनेट व श्रम सेवा मंत्री अनिल राजभर गुरूवार को देर रात लगभग 9 बजे क्षेत्र के पकवाइनार रामाशिष राजभर व पूर्व ग्राम प्रधान अशोक शर्मा के आवास पर एक निजी कार्यक्रम मे सिरकत की। पूर्व प्रधान अशोक शर्मा ने मंत्री का फूल मालाओ से भव्य स्वागत की उनके आने के खबर पर गांव के लोग अधिक संख्या मे पहुचे और मिले इस दौरान गांव वासियो ने मंत्री से अपनी समस्या साझा की जिस पर मंत्री राजभर ने संबंधित को समस्या को समाधान करने का निर्देश दिये पूछे जाने पर प्रदेश मे होने वाले निकाय चुनाव पर कहा कि नगर महापालिका नगरपालिका नगर पंचायत मे भा ज पा की प्रचण्ड जीत होगी अगामी लोक सभा की चुनाव मे 80 सीटो पर भी भा ज पा की ही जीत होगी।उन्होने कहा कि नीति सबको लेकर चलना है कोई भी समाज का हो उसका पूरा जीने का अधिकार है अब हे नही बताना है आप स्वयं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश मे योगी की सरकार बनाये है आप पूर्व की सरकार को देखा है स्वयं समझ सकते है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button