विवाहिता की मौत के बादशव को ठिकाने लगाने में विफल होने के बाद फरार हुए ससुराल वाले

इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहारा बिजनौर।बीती रात पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हे सूचना मिली कि ग्राम बूढेरन में एक विवाहिता को मारकर उसके शव को ही गायब कर दिया गया है जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी ।हालांकि तड़के में महिला का शव ससुराल से ही बरामद हो गया।
पुलिस को सौंपी तहरीर में मृतका के पिता जयपाल सैनी सिंह ने बताया की उसने अपनी पुत्री रूकमेश (28)का विवाह ग्राम बूढे रन निवासी सुंदर पुत्र चंद्रपाल के साथ पूरे दान दहेज के साथ किया था.लेकिन शुरू से ही उसकी पुत्री का दहेज को लेकर उत्पीड़न होता रहा था कई बार पुलिस और गण मान्य लोगो के सामने फैसला होता और रूक्मेश को ससुराल भेज दिया जाता लेकिन उसका शोषण बंद नही होता था,रूक्मेश के एक पुत्री भी है।
जयपाल ने बताया की बीती रात उन्हे सूचना मिली की उसकी पुत्री की जहर देकर हत्या कर दी गई है तो हम परिजन पुत्री की ससुराल पहुंचे तो वहां न रूक्मेश का शव था और न ही उसका पति और उसके परिजन जिसके बाद पुलिस और हमने खोजबीन शुरू की तो तड़के में रूक्मेश का शव उसी की ससुराल में पाया गया जिसकी हत्या जहर देकर की गई है।
पिता जयपाल ने पुलिस से रूक्मेश के पति सुंदर,पिता चंद्रपाल ,सास ,जेठ जेठानी और नंद के विरुद्ध तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षण धर्मेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिल गई है शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ।