उत्तर प्रदेशलखनऊ
वाहन चेकिग के दौरान पुलिस ने गाॅजा तस्कर को गिरफ्तार कर सुसंगत धारा !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
निरूद्ध कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया ।
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गस्त के दौरान वाहन चेकिगं करते समय पाटन पुरवा मार्ग पर पनहन गाँव के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया । जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की थैली में 500 ग्राम गाॅजा बरामद हुआ । पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम श्याम सुन्दर पुत्र स्व भदाल पासी निवासी ग्राम पकरा बुजुर्ग मजरा पनहन बिहार बताया । पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति को आई पी सी की धारा 08/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की हैं ।