25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त अवैध चालान के साथ गिरफ्तार कर सकता है

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मूर पाण्डेय के आदेश के अनुसार जनपद मे हत्या के मामले में कर रहे हैं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन के निर्देशन में गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी छाता के निरीक्षण में पर्यवेक्षक पर्यवेक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम व जोजी मुथ की टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई, थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम व जिताजी मुथरा की टीम द्वारा महिला को अहंकारी हत्या करने के मामले में 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को मई अवैध ठहराया गया।
महाराज सिंह पुत्र सुम्मेरा सिंह निवासी ऐचैरा थाना नदवी जिला भरतपुर राजस्थान के दोनों की शादी ग्राम अडीग थाना गोवर्धन जिला के रहने के प्रेमवाले प्रेमचन्द की पुत्रियों रेनू व रीना के साथ हुई थी, प्रेमचन्द का छोटा लड़काका आंखों पाल खास नेती, सिंह महाराज की पुत्री xyz को घर से बहला फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी उसका शव को थाना क्षेत्र कोसीकलाँ में फैंक दिया था, घटना के संबंध में मु0अ0सं0 257/2022 धारा 366/302 आईपीसी श्री महाराज सिंह की तहरीर पर हुआ था। उसी से संबंधित त्रुटियों में अभियुक्त आवेदन चल रहे थे और बार-बार अक्षमतापूर्ण प्रयास के बाद भी नहीं मिल रहे थे।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
सूचना के बाद से ही पुलिस टीम की संबद्धता में अभियुक्त की तलाश में लगी हुई थी, दिनांक 31.12.2022 की रात को पुलिस टीम कोसीकलाँ व गतिविधियों जीमो टीम को गश्त, जांच व तलाशी एनामिया अभियुक्त में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मोह द्वारा प्रेरित अपने पत्र संख्या डी0सी0आर0बी0/मुथुरा/रिवार्ड/2022 दिनांक 28.12.2022 में 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को पकडने में एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उससे संबंधित 25,000 का इनामी अभियुक्त शनिदेव मंदिर जाने के लिए नन्दगाँव पुल के नीचे खडा हो का कहा घुस कर रहा था, पकड़ गया अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम को अवैध असलाह भी बरामद किया गया, पूछताछ कर पकडे गए लोगों ने बताया कि मैं घटना के सबसे बाद बहरा हो गया था और इस बीच मैंने होटल में काम किया और ज्यादातर समय मैं कालका जी मंदिर दिल्ली में रहा। पकड़ा गया अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः-
- एक अदद तमंचा 315 बोर।
- एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तः–
आंखपाल आंख नेती पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम अडींग थाना गोवर्धन मुत आयु लगभग 20 वर्ष।
अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-
आंखपाल आंख नेती पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम अडींग थाना गोवर्धन मुत आयु लगभग 20 वर्ष।
मु0अ0सं0 257/22 धारा 366/302 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मुतौर।
मु0अ0सं0 001/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मुथराती है।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
निरीक्षक करने वाली टीमः- - अनुज कुमार थाना प्रभार थाना कोसीकलाँ मुथरा।
- चेतराम शर्मा इंस्पेक्टर अपराध थाना कोसीकलां मुथरा।
- उ0नि0 राकेश टोकन मायने रखता है।
4.उ0नि0 रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मुथरे। - उ0नि0 नागर नागर थाना कोसीकलाँ मुथरा।
- है0का0 1116 अजेन्द्र सिंह बना देता है।
- है0का0 1625 दीपक पचौरी बन जाता है।
- है0का0 1617 अभीनव यादव बनता है।
- आ0चा0 प्रदीप कुमार मुथरा।