नगर पंचायत अध्यक्ष शिवली द्वारा फीता काटकर किया गया दसहरा उत्सव का आगाज
*लंका मैदान में आरम्भ हुआ आज से श्री राम की लीला का मंचन*
*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*05 अक्टूबर 2024*
शिवली, कानपुर देहात | श्री रामलीला लंका समिति का 53 वां दशहरा उत्सव महोत्सव का शुभारंभ समिति के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष शिवली अवधेश शुक्ला द्वारा फीता काटकर भगवान श्रीराम व लक्ष्मण जी की आरती उतार कर किया गया | कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री गणेश पूजन के साथ रामजन्म एवं उनकी बाल लीलाओं का मनोहर मंचन किया गया , कस्बा शिवली के लंका मैदान पर प्रतिवर्ष उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा श्रीराम की लीलाओं का मंचन अनवरत विगत 53 वर्षो से होता चला आ रहा है | इस बार का कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र तिवारी उर्फ छइयन भैया के नेतृत्व में किया जा रहा है | कार्यक्रम 5 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को समापन होगा | आयोजित कार्यक्रम में श्रीराम जी का किरदार गोलू द्विवेदी (फतेहपुर) , लक्ष्मण जी का अभिनय तनुज द्विवेदी (कानपुर), रविकांत त्रिपाठी (बनी) , सीता जी का अभिनय विशाल मिश्रा (मैनपुरी) , हनुमान जी का अभिनय दिनेश दीक्षित (बांदा) , परशुराम जी का अभिनय सर्वेश द्विवेदी झलोखर (हमीरपुर) , जनक जी का अभिनय विनोद शुक्ला (शिवली) , व्यास जी का अभिनय अमित त्रिपाठी (कानपुर) , तबला वादक ललित त्रिपाठी (शिवली), रावण रमन त्रिपाठी (कानपुर), केशव मिश्रा (शिवली) ,बाणासुर विजय निगम (कानपुर), बहु आयामी पात्र जितेन्द्र शुक्ला (हमीरपुर), पवन त्रिवेदी (कानपुर) ,संजय त्रिपाठी (हमीरपुर) ,अशोक पांडे (हमीरपुर ), कॉमिक सुरेश कक्कड़ (हमीरपुर) , ललित मिश्रा (फतेहपुर ) , नृत्य कलाकार काजल रानी , रूबी रानी , मुस्कान रानी , (कानपुर) , केवट जितेंद्र शुक्ला (हमीर पुर), बउवा दुबे (हमीरपुर) कर रहे है | मंडल संचालक श्रीदिव्य रामलीला नाटक कला ग्रुप संजयगांधी नगर नौबस्ता संचालक अजय कुमार द्विवेदी उर्फ टिल्लू राम जी के नेतृत्व में किया जा रहा है | कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार , लिपिक राजेश कुमार , अशोक शुक्ला, पूर्व सभासद सुनील मिश्रा , राजकुमार तिवारी , नवीन तिवारी , विनय दुबे , शालू बाजपेयी , कुलदीप त्रिवेदी , रामु पांडे , अशोक शुक्ला , पिंकू बाजपेयी , आदित्य मिश्रा , यादवेंद्र मणि त्रिपाठी , आंनद शुक्ला , गोविंद तिवारी , शिवदत्त त्रिवेदी , नवल तिवारी , विश्व कांत दीक्षित , सोनू यादव , उमेश यादव , सभासद चंदन तिवारी , विष्णु दीक्षित , अभिषेक दुबे , सत्य प्रकाश तिवारी अनुभव मिश्रा , नफीस खान, हिमांशु शर्मा , प्रचार मंत्री रजनीश अवस्थी , प्रीतू मिश्रा , अवनीश शुक्ला , अमन पाठक , आदि लोग मौजूद रहे ।