सपा कार्यालय पर मनाया गया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस!
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 7 दिसंबर 2024* *#औरैया।* शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में डा भीमराव अम्बेडकर *परिनिर्वाण दिवस* मनाया गया एवं पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बाबा साहब के ऊपर प्रकाश डाल कर कैसे बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर संविधान लागू किया एवं उनके ऊपर विस्तृत जानकारी देकर बैठक को संबोधित किया। दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव जी ने बैठक को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एल एस गुप्ता, बिधूना विधायिका रेखा वर्मा, जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, पूर्व प्रमुख रामनरेश यादव, धुव्र यादव , महिला सभा की जिलाध्यक्ष रश्मि यादव, ललिता राठौर,अनवर यादव विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार दोहरे, सहित एक सैकड़ा पदाधिकारी मौजूद रहें।