गंगा समग्र अवध प्रांत गंगा भाग की प्रथम बैठक बांगरमऊ लवकुश नगर में आयोजित हुई

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव अविरल गंगा निर्मल गंगा 166 भगवंत नगर विधानसभा युवा कर्मठ नेता
अवधेश कुमार बाजपेई आंसू गंगा भाग संयोजक एवं घाट आयाम प्रमुख
गंगा समग्र अवध प्रांत गंगा भाग की प्रथम बैठक बांगरमऊ जनपद लवकुश नगर उन्नाव मे संपन्न हुई .
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय रामाशीष का आशीर्वचन प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि माननीय रामाशीष के द्वारा गंगा माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्प अर्चन कर बैठक प्रारंभ किया गया।

गंगा गीत तथा बैठक मंत्र के द्वारा बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री रामाशीष ने गंगा व उसके सहायक नदियों की अबिरलता व निर्मलता के लिए संगठित रूप से प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि जब तक सहायक नदियां साफ नहीं होगी तब तक गंगा को साफ करना मुश्किल है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने जिले में नदियों के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा समाज जागरण के लिए यात्रा का आयोजन करें. हमें सभी जल तीर्थों तथा तालाबों को स्वच्छ करके इस वैश्विक महान कार्य को करना है. जिससे संपूर्ण मानव जाति सुरक्षित रह सके.गंगा समग्र द्वारा बनाए गए कार्य आयामो का उन्होंने विस्तृत चर्चा किया. जिसमें मुख्य रूप से सहायक नदी आयाम, गंगा आश्रित आयाम, प्रचार आयाम आदि शामिल है.बैठक में सर्वप्रथम गंगा भाग संयोजक अवधेश बाजपेई, आंसू जिला संयोजक लवकुश नगर संतोष तिवारी, संडीला जिला संयोजक राकेश दुबे ने रामाशीष व आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.बैठक के द्वितीय सत्र में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनी जिसमे 3 नवंबर से 9 नवंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन पूरे प्रांत में सभी जिलों में किया जाएगा., जिला शह बैठक की मासिक योजना तथा भाग का दो मास में एक बार बैठक करने का निर्णय लिया गया. गंगा समग्र पत्रिका सब जगह समय से पहुंचे इसकी योजना बनाई गई.
आज की बैठक में उन्नाव, बांगरमऊ, रायबरेली,लालगंज,हरदोई, संडीला जिला के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रांत के पलक अधिकारी विशंभर दयाल,प्रांत संगठन मंत्री लाल जी भाई, प्रांत आरती आयाम प्रमुख अनुराग पांडे, वृक्षारोपण आयाम प्रमुखसंजीव श्रीवास्तव, शुभम जी, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार, प्रांत गंगा आश्रित आयाम प्रमुख पंकज दुबे, सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.