ऐतिहासिक मकनपुर मेले का शुभारंभ —

सीडीओ सुधीर कुमार ने चादरपोशी कर किया मेले का शुभारम्भ
संवाददाता ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
बिल्हौर,कानपुर —
तहसील से दस किलोमीटर दूर मकनपुर में जिंदा शाह मदार सैयद बदीउद्दीन की दरगाह पर लगने वाला ऐतिहासिक बसंत मेला बुधवार को दम मदार की गूंज के साथ आरंभ हो गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीडीओ सुधीर कुमार एसडीएम रशिम लांबा व विशिष्ट अतिथि एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बिल्हौर एसडीएम रशिम लांबा की मौजूदगी में दरगाह पर चादर पोशी कर किया। ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन सहित मेला कमेटी के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इसके बाद सीडीओ ने मेले में बने प्रशासनिक भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया।
मकनपुर में लगने वाले ऐतिहासिक बसंत मेले का इतिहास 605 वर्ष पुराना है। जिंदा साहब मदार के द्वारा 596 वर्ष की उम्र में सन 1418 में म्रत्यु के बाद उनको मानने वाले लोगों ने बसंत पंचमी पर दरगाह पर आना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे यह सिलसिला विशाल मेले में तब्दील हो गया।