उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
6 सितम्बर 2022
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार एवं लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार प्रेषित एक्शन प्लान के तहत श्रीमती संगीता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस विधिक साक्षरता शिविर में सर्वाइकल कैंसर में बताया कि एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि की वजह से होता है। यह एचपीवी वायरस यानी हयूमन पेपीलोना वायरस की वजह से होता है।
सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में कैंसर और कैंसर से सम्बन्धित मौतों को एक प्रमुख कारण है भारत में यह एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है लेकिन स्कीर्निंग कार्यक्रमों के साथ इसमें सुधार होने की उम्मीद है सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये महिलाओं का नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिये हर तीन साल में पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिये, धुम्रपान से बचना चाहिये व अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये स्वास्थ्यवर्धक आहार एवं व्यायाम आदि पर जोर देना चाहिये। भारत सरकार का महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और पोषण बोर्ड हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे लोगों को शरीर को पोषण देने वाली खान पान की चीजों के बार में जागरूक किया जाता है। कोविड काल में लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ा। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाले तत्वों के बोर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उक्त शिविर में संगीता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ० आइ.एस. खान एवं डॉ० अनुराधा महिला चिकित्सक तथा महिलायें उपस्थित रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button