उत्तर प्रदेशलखनऊ
गढ़ेवा चिलौली मार्ग का बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण किया

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
उन्नाव विकासखंड बीघापुर थाना बारा सगवर के अंतर्गत गढ़ेवा चिलौली मार्ग का बुधवार को जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण कर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया क्षेत्रीय लोगों की इस विषम समस्या को संज्ञान में लेकर बुधवार को जिला अधिकारी अपूर्वादुबे क्षतिग्रस्त मार्ग का औचक निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन हरदयाल अहिरवार सहायक अभियंता एस एन मिश्रा सिंचाई विभाग के अधिशासीअभियंता एसके सिंहअपर अभियंता संतोष वर्मा जिलाधिकारी बीघापुर दया शंकर पाठक क्षेत्राधिकारी बीघापुर धीरेंद्र प्रताप सिंह बारा सगवर थाना प्रभारी राजबहादुर मौजूद रहे जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के अंदर जांच कर आख्या पहुंचाने का निर्देश दिया।