संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति ने फांसी लगा कर दी जान
घर के बाहर खड़े नीम के पेंड़ में लटका मिला शव
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
*संवाददाता तहसील मैंथा
10 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरसदपुर गाँव में एक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर खड़े नीम के पेंड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है, घर वालों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की छानबीन करने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरशदपुर गाँव का निवासी 38 वर्षीय जयचंद्र खेती किसानी काम करता था तथा नशा करने का आदी था, नशे की हालत में उसका अक्सर विवाद होता रहता था| देर रात में भी नशे की हालत में घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद वह नाराज होकर अपने कमरे में लेटने चला गया था, घरवालों के सो जाने के बाद रात में किसी समय उठकर घर बाहर खड़े नीम के पेंड़ में फांसी लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई, सुबह इसकी जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया | जय चंद्र की मौत की खबर से उसकी पत्नी बबली बदहवास ह़ो गई जबकि पुत्र दीपक तथा शनि और पुत्रियाँ मंगला, सरस्वती एवं राखी का रो रो कर बुरा हाल था | घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी अंकित यादव ने घटना के संदर्भ में जानकारी करते हुए आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या करने के संदर्भ में आस पास के लोगों ने बताया कि नशे की हालत में घर में अक्सर विवाद हुआ करता था सम्भवतः घरेलू कलह ही इसका कारण हो सकता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |






