*ओयो होटल में नवालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*दो आरोपी पहले जा चुके है जेल
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 अगस्त 2024
अजीतमल,औरैया,
कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ड्रीम पैलेस ओयो होटल में एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, मारपीट कर ब्लैकमेल की घटना से संबंधित कोतवाली में पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में तीन नामदर्ज सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी। रात्रि को उक्त मुकदमे में वांछित/नामजद अभियुक्त पारस त्रिपाठी पुत्र अवधेश त्रिपाठी उर्फ राजेश त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष निवासी राजीवनगर अजीतमल को प्रतापपुर ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।