उत्तर प्रदेशलखनऊ

करौली सरकार के आगमन से छेत्र में आस्था की लहर दौड़ पड़ी

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर छेत्र धानीखेडा मे करौली सरकार के आगमन से क्षेत्र में आस्था की लहर दौड़ पड़ी मंगलवार को कानपुर से आये परमपूज्य करौली सरकार का आगमन जैसे ही जनपद की सीमा बक्सर में हुवा बड़ी संख्या में भक्तों का तांता टूट पड़ा बक्सर से लेकर धानीखेड़ा तक कई जगह पूज्य गुरू जी के दर्शन की होड़ दिखी ।

बड़ी संख्या में फूल माला व अंगवस्त्र भेंट कर क्षेत्र के भक्तों ने गुरु जी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गुरु जी बक्सर पेट्रोल पम्प व महेशहेड़ा निकट गोसाईं खेडा की एक बाग में चौपाल लगा भक्तों से मिले और कुछ ही देर बाद गुरु जी अपने आश्रम की ओर प्रस्थान कर गये। इस दौरान दूर दराज के गाँव से पहुँचे श्रद्धालुओं में राजबख्श सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह पप्पू , सजंय सिंह, नीरज विश्व वार्ता पत्रकार दुर्गेश सिंह, पत्रकार अनिल वर्मा मुन्ना सिंह,रिंकू जीतू शुक्ला , अमित पांडे ,मनोजअवस्थी,अंकुर सिंह प्रिंशू सिंह, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डन गुड्डन अमित कुमार उर्फ दीपक ,पंकज मिश्रा शुभांशू सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button