उत्तर प्रदेशलखनऊ

धूमधाम से मनाया खाटू श्याम का जन्मोत्सव

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूँद,औरैया। शुक्रवार को नव युवको ने नगर के ख्याली दास मंदिर पर श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं मंदिर के महंत मनोहरदास त्यागी ने केक काट कर व आतिशबाजी चलाकर एक-दूसरे को बधाईयां दी।
देव उठनी एकादशी पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इसके बाद पूड़ी सब्जी व केक का भक्तों को वितरण किया गया इस मौके डीजे पर भक्ति गीतों पर युवा थिरकते नजर आए डीजे के गीत पर श्री श्याम वंदना सज धज कर बैठयो, सांवरिये यो बैठो मुस्कावे… से शुभारंभ किया। इसके बाद कण कण में बास है जिसका, तिहूंलोक पे राज है उसका…, श्याम प्रभु को कोई अपना बनाकर देखो, कितना प्यार लुटाया प्रेम बढ़ाकर देखो…, खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया…, खाटू वाले बाबा श्याम पर, भगत के वश में है भगवान, कर दे बैड़ा पार श्याम…जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीत बजाने पर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार में मंदिर के महंत मनोहरदास त्यागी तथा श्याम भक्तों द्वारा केक काटा गया तथा युवाओं ने आतिशबाजी चलाकर श्याम बाबा के जन्म की बधाईयां दी। भक्तों को चॉकलेट्स बांटी गई। अंत में बाबा की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक चले इस आयोजन मेें भक्तो ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर कपिल अग्निहोत्री, विधान अग्निहोत्री, सत्यम शर्मा, आशू दुबे, शिवा गुप्ता, शिवम अग्निहोत्री, राजेश कुमार दुबे, प्रियम पांडेय, विशाल यादव, हिमांशु तिवारी, धीरू दुबे, अमित पांडेय, शिवम शर्मा, रवि मिश्रा, भूरे मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button