उत्तर प्रदेश

गांव मलयपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

Breaking



*मोदी जी का गांवों में बेहतर शिक्षा का सपना हुआ पूरा।।*

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के गांव मलयपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायता संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव के दौरान ग्रामीणांचल में बेहतर शिक्षा का जो सपना मोदी जी ने संजोया था आज ग्रामीण अंचल में संचालित होने वाले विद्यालय उन सपनों को साकार कर रहे है. उक्त आत्मिक उदगार भगवन्तनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने बीघापुर तहसील क्षेत्र के गांव मलयपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव के दौरान व्यक्त किए. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मलयपुर कम्पोजिट विद्यालय सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर तहसील में बेहतर कर रहा है. विद्यालय के शिक्षक अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन कर रहे है. उन्होंने विद्यालय तक पहुंचने वाले सम्पर्क मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर बनवाने की घोषणा की व विद्यालय में बच्चों के लिए इनवर्टर लगवाने की भी बात कही. उन्होंने विद्यालय परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां मेरी मदद की आवश्यकता हो निःसंकोच अवगत कराएं हर सम्भव प्रयास कर अवश्य पूर्ण करूँगा.

स्कूल भेजने की अपील
कार्यक्रम में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने अभिवावकों से बच्चो को स्कूल भेजने हेतु अपील की. उन्होंने 6 से 14 वर्ष के बच्चो को खोज कर उनके समीपवर्ती स्कूल में दाखिला कराने पर बल दिया. उनके अभिभावकों से मिल बच्चो को रोज स्कूल भेजने के लिए भी प्रोत्साहित किया. संचालन सहायक शिक्षक आशीष दीक्षित ने किया. इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, रामबदन प्रधान प्रतिनिधि, प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला,अशोक सूर्यवंशी, संकल्प मिश्रा, सोनू बाजपेयी, दीपक वर्मा, राजीव सचान, संगीता गौतम, कन्हैया सिंह, शुभम शुक्ला, सुखनन्दन, काली चरण, मुकेश सचान, शुभम बक्सर, गोपाल, आरती, सरोज, रीता, सविता, रामेश्वरी आदि रहे.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button