उत्तर प्रदेशलखनऊ

मानक विहीन चल रहे स्कूली वाहनों पर चला शासन का डण्डा

जिलाविधयालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी कायंवाही के निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
21 सितंबर 2023

शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में परिवहन विभाग, कानपुर देहात के द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक स्कूली वाहनों के चेकिंग का अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित मानकों को पूर्ण किए बिना संचालित हो रहे 52 वाहनों के विरुद्ध चालन/बंद की कार्यवाही परिवहन विभाग,कानपुर देहात के प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा की गई और ऐसे 147 स्कूली वाहन जो कार्यालय रिकॉर्ड के अनुसार बिना मानक/बिना वैध प्रपत्र के हैं,उन स्कूल को नोटिस भी जारी किया गया है, ताकि इन वाहनों का मानक के अनुरूप ही संचालन सुनिश्चित हो सके।यदि इस के बाद भी स्कूलों के द्वारा मानक पूर्ण नही कराए गए तो ऐसे वाहनों का पंजीयन निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।यदि किसी स्कूल का पंजीकृत वाहन अब संचालन के योग्य नही है तो संबधित स्कूल उस वाहन का पंजीकरण निरस्त कराने के लिए आवेदन करके, निरस्तीकरण करवाने की कार्रवाई पूर्ण करें।
जनपद में स्कूली वाहनों का मानक के अनुसार ही संचालन हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात के माध्यम से भी कार्यवाही की प्रक्रिया प्रचलन में लाई जा रही है। साथ ही ऐसे वाहनों का विवरण पुलिस प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि जनपद में स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप संचालन सुनिश्चित हो तथा स्कूली छात्रों के आवागमन को सुरक्षित किया जा सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button