उत्तर प्रदेशलखनऊ

वीरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में प्रधान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

विकास खण्ड बीघापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीरपुर की बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य में प्रधान द्वारा की जा रही अनियमितताओं के चलते प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों सहित दर्जनों अभिभावकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की है।

बारा- भगवन्तनगर मार्ग पर बीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण शासन से विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। बाउंड्री वाल निर्माण कार्य मे प्रधान द्वारा की जा रही धांधली को लेकर प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष किरन देवी, स्थानीय ग्रामीण व अभिवावको महेन्द्र कुमार, बीना देवी, संदीप कुमार, सीता देवी, पूनम रामप्रकाश, नितेश कुमार, पुष्पा देवी, गंगाचरण, अंजली, रामचन्द्र आदि ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है बाउंड्री वाल की ऊंचाई 5 फीट न करके 8 से 9 फीट ऊंची बनाई जा रही है जो पैसे का दुरुपयोग है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय का प्रवेश द्वार मुख्य सड़क बारा भगवंतनगर की ओर न करके लिंक मार्ग की ओर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button