प्रेक्षक ने मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं चुनाव – मा0 प्रेक्षक
ड्यूटी को सही प्रकार से निष्पादित करें कार्मिक, न हो कोई लापरवाही-जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
: 08 मई 2023
आज प्रेक्षक, विशेष सचिव वित्त विभाग, उ0प्र0 शासन, जय शंकर दुबे की अध्यक्षता में व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में हिंदी भवन, अकबरपुर के सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, आरओ एवं एआरओ के प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक प्रथम पाली में 375 में 7 अनुपस्थित पाए गए एवं द्वितीय पाली में 375 में 11 अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार जोनल मजिस्ट्रेट 19 में 2 अनुपस्थित पाए गए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट 46 में 6 अनुपस्थित पाए गए, इसी प्रकार आरो 39 में 7 अनुपस्थित पाए गए तथा ए आर ओ 60 में 6 अनुपस्थित पाए गए। प्रशिक्षण के दौरान सभी को बिंदुवार नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बैलट पेपर, ग्रीन पेपर सील, सुभिन्नक चिन्ह, मुहरों के अतिरिक्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0, पीठासीन अधिकारी, पी1, पी2, व पी3 के कार्यों के संबंध में भी विस्तार में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सभी को नाम निर्देशन पत्र के संबंध में व उनकी जांच व निर्विरोध निर्वाचन किये जाने हेतु सदस्य नगर पालिका/ पंचायत, अध्यक्ष, नगर पालिका/ पंचायत हेतु प्रथक प्रथक की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।
मा0 प्रेक्षक ने मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्मिकों से कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शुचिता पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान व मतगणना कार्मिक किसी का भी आतिथ्य स्वीकार ना करें। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना में निष्पक्ष व पारदर्शी होकर काम करना ही नहीं है यह आपके व्यवहार व आचरण में दिखना भी चाहिए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान एक पवित्र कार्य है इसलिए सभी मतदाता मतदान दिवस पर आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वहीं उन्होंने मतदान व मतगणना कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शी ढंग से करें।
उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना के दौरान दी गई ड्यूटी को सही प्रकार से निष्पादित करना अति महत्वपूर्ण है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों को मतदान व मतगणना की बारीकियों को समझाया व पीपीटी के माध्यम से मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी व उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी को अपने अपने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सचेत किया। उन्होंने कहा कि समय को व्यवस्थित करने से ही पूर्ण निष्पक्ष मतदान कर सकते हैं इसलिए समय व्यवस्थित करना ही प्रमुख उद्देश्य लेकर कार्य सम्पादित करें।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) जे पी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी आदि द्वारा मतदान को निष्पक्ष व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए।