पानी की टंकी पर कार्यरत ऑपरेटर्स के वेतन में की गई कटौती से ऑपरेटर्स निराश

Breaking
वेतन बढ़ाने की शासन प्रशासन से की मांग
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम, टीम कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश
कंचौसी/ औरैया
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही शुद्ध और स्वच्छ पेय जल व्यवस्था द्वारा जो प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में पानी की टंकियां बनाई गई है उनमें कार्यरत ऑपरेटर्स वेतन को लेकर अत्यंत दुखी और निराश हैं। ऑपरेटरों का कहना है कि सर्वप्रथम उनकी नियुक्ति आठ हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से हुई थी लेकिन अब उनके वेतन को घटाकर मात्र छह हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया। आखिर यह कैसी व्यवस्था है । यदि वर्तमान में दैनिक मजदूरी के हिसाब से भी आंकलन किया जाए तो रोजाना की मजदूरी के हिसाब से बारह हजार रुपए प्रति माह बनते है। ऑपरेटरों का कहना है कि पानी की टंकी पर रात दिन गार्ड के रूप में रहना समय पर पानी की सप्लाई को आम जनता तक पहुंचना बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है। चौबीस घंटे मोबाइल फोन चालू रखना भी टंकी पर रहने वाले गार्ड या ऑपरेटरों की नैतिक जिम्मेदारी होती है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ इतने कम वेतन में परिवार को कैसे चलाया जा सकता है। इस दुख दर्द को योगी सरकार भलीभांति समझती है और इसका निराकरण भी प्रदेश सरकार ही कर सकती है। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जो भी परियोजनाएं चलाई हे उनसे आम जनता को बहुत लाभ ओर सुभिधाएं मिली है। नमामि गंगे परियोजना भी इन्हीं परियोजनाओं में शामिल है। इससे आम जनता बेहद खुश है। उनको शुद्ध और स्वच्छ जल प्रतिदिन मिल रहा हे जो स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान है।टंकी पर रहने वाले गार्ड अथवा ऑपरेटरों ने शासन प्रशासन तथा पानी टंकी निर्माण में संबंधित इंजीनियरों और अधिकारियों से शीघ्र ही वेतन में वृद्धि की गुहार लगाई है ताकि पर्याप्त वेतन पाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया जा सके।