स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम में दिखी उमंग
ओजस्वी वक्ताओं ने देश भक्ति के गीत किए प्रस्तुत, रखें अपने विचार

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम में दिखी उमंग
.*-ओजस्वी वक्ताओं ने देश भक्ति के गीत किए प्रस्तुत, रखें अपने विचार* *-स्थानीय महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका में कार्यक्रम हुआ आयोजित* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 16 अगस्त 2014* *औरैया।* स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त गुरुवार को स्थानीय गोपाल वाटिका आध्या रेस्टोरेंट में देशभक्ति का कार्यक्रम रेस्टोरेंट संचालक एवं श्री गोपाल सेवा संस्थान व पोलवल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष के संयोजकत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। इसके साथ ही अपने-अपने विचार व्यक्त किये। नन्ही बालिका आध्या ने राष्ट्रीय गीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया और लोगों की वाहवाही बटोरी।
स्थानीय महावीर गंज स्थित आध्या रेस्टोरेंट के ऑनर संचालक एवं गोपाल सेवा संस्थान व पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल के आयोजकतत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने देशभक्ति गीत सुनाकर शमा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान मासूम बालिका आध्या ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर आए हुए सभी लोगों का मधुर स्नेह पाया। मुख्य अतिथि आरआई प्रेमचंद शुक्ला पुलिस लाइन औरैया ने अपने संबोधन में स्वाधीनता दिवस के विषय में वीर शहीदों को नमन कर विस्तृत उदवोधन दिया। इसके अलावा राजीव त्यागी (सिंघम) एसओजी प्रभारी ने स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कर देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा ने 12 अगस्त के दिन इतिहास में घटी घटना भारत वीर मुकुंदी लाल का जिक्र करते हुए ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध तहसील परिसर में यूनियन जैक उतारने और राष्ट्रीय ध्वज फैहराने में शहीद हुए वीर सपूतों के विषय में विस्तृत व्याख्यान दिए। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी राष्ट्रभक्ति पर अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ज्ञाऩेंद्र पोरवाल, भीमसेन सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा, डॉक्टर ओमवीर यादव, विष्णु गहोई, वीरेंद्र पोरवाल, ज्ञानेंद्र पोरवाल, समाजसेवी सक्षम सेंगर, होम्योपैथिक डॉक्टर ओमवीर यादव, प्रतीक सिंह, अमित गुप्ता, मधुरेश शुक्ला उर्फ वासु, गौरव रंजन पोरवाल, खंजडीं वादक व गायक राम स्वरूप, शिक्षक प्रवीण पाल, एडवोकेट गोपाल शुक्ला, मधुर पोरवाल, विष्णु गहोई, आनंद नाथ गुप्ता, बृजेश बंधु, मुनीष गुप्ता बिधूना, नैना ज्वेलर्स के संचालक प्रतीक वर्मा आदि सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र पोरवाल व संचालन ओजस्वी वक्ता प्रवीण पाल ने मुक्त कंठ से किया।