उत्तर प्रदेश

चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य को दी गई विदाई   

                                  जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया/अजीतमल रिपोर्ट। 01 अप्रैल 2025                                           *#औरैया।*  आज मंगलवार को चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज औरैया में पूर्व प्रधानाचार्य संजय कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने पर को विदाई दी गई। जबकि नव नियुक्त प्रधानाचार्य राम प्रताप को प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी सौंप गई उन्होंने कहा कि उन्हें  प्रधानाचार्य पद का कार्यभार प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा द्वारा दिया गया है। विदाई के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार चतुर्वेदी, श्रवण कुमार चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार, सचिन मिश्रा,मोहन शुक्ला, आरती वर्मा, संतोष कुमार सिंह, उमेश कुमार, नितिन गुप्ता, अमित पांडे, पुत्तन बाबू, मोनिका दिवाकर, प्रधान लिपिक बृजेंद्र स्वरूप चतुर्वेदी, राजीव कुमार चतुर्वेदी सहायक लिपिक अतुल पोरवाल आज सभी शिक्षक उपस्थित रहे। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य  गीता चतुर्वेदी और एसबीएस मेमोरियल विद्यालय की प्रधानाचार्य चित्रा अवस्थी भी उपस्थित रही। उपरोक्त जानकारी नव नियुक्त प्रधानाचार्य राम प्रसाद के द्वारा दी गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button