वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर की जाएगी नियुक्ति- जनपद न्यायाधीश
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 16 नंबर 2022- अध्यक्ष नियुक्ति प्रोन्नति एवं वरिष्ठता निर्धारण समिति जनपद न्यायाधीश औरैया ने अवगत कराया है कि न्यायिक अधिष्ठान औरैया से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण हुई हो, जिसमें वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी तथा 1 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। उक्त पदों का वेतनमान संबंधित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन जिसमें से पेंशन की राशि काटकर मानदेय के रूप में देय होगा। अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश शासन के यथासंशोधित आदेशों के अधीन प्रदान किए जाएंगे। पुनर्नियुक्ति 65 वर्ष की अवस्था प्राप्त करने अथवा धारित पद माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भरे जाने हैं जो भी पहले हो तक मान्य रहेगी। आवेदक अपना आवेदन, आय प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।