उत्तर प्रदेश

जायंट्स ग्रुप ने सार्वजनिक स्थानों पर लगाए पौधे


जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया। 14 जुलाई 2024 . #औरैया। जिले की प्रमुख समाज सेवी संगठन जायंट्स ग्रुप ऑफ के द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों को प्रदूषण से बचाने के क्रम में शहर के प्रतिष्ठित गुलाब सिंह हॉस्पिटल में अशोक, नीम, कदम, आंवला एवं बोटल पाम आदि के ग्यारह पौधे रोपित किए गये। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर रामू सिंह राजावत एवं स्टॉफ तथा जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष शिव कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष भीम सेन सक्सेना, स्टेट बैंक के अधिकारी सलिल सक्सेना, यूनिट डायरेक्टर रोहित अग्रवाल, तिलक महाविद्यालय के मंत्री अनिल कुमार गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button