अग्रसेन जयंती पर पुखरायां में होंगे विशेष कार्यक्रम !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
16सितम्बर 2022
बीते कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा पुखरायां के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वी स्वर्ण जयंती बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी उमंग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर सभा के तत्वाधान में 18 सितंबर 20:22 से दिनांक 26 सितंबर 20:22 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी प्रतिभागी करके अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.
शुक्रवार को बैठक की जानकारी प्रेस को देखते हुए अग्रवाल सभा पुखरायां के वरिष्ठ पदाधिकारी उमंग अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 18 सितंबर 20-22 को साइकिल रेस सामान्य ज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता एवं अग्रसेन मेला का कार्यक्रम प्रस्तावित है जबकि 21 सितंबर को कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर सके इस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं साथ ही 25 सितंबर को फैंसी ड्रेस अमृत्य कला प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें छोटे बच्चे प्रतिभाग करके मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर करेंगे इसी प्रकार 26 सितंबर को 12:00 बजे से विशाल महाराजा अग्रसेन प्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन में आकर विश्राम लेगी बाद में आरती गोष्टी एवं मेधावी प्रतिभागियों का सम्मान पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है उमंग द्वारा सभी से कार्यक्रम में भाग लिए जाने का निवेदन किया गया है बैठक के दौरान अनुभव अग्रवाल प्रफुल्ल गोयल श्रजन बंसल उत्कर्ष गोयल गोयल सत्यम शुभम गोयल प्रणयअग्रवाल ऋषि गोपाल प्रतीक मनु दीपक आशीष अग्रवाल सुमित गोयल राघव अग्रवाल चेतन शिवम पुलकित सहित अनेकों लोग मौजूद रहे ।।