सामुदायिक रेडियो स्टेशन वक्त की आवाज द्वारा आयोजित की गई सोंचो और खेलो प्रतियोगिता

संविलियन विद्यालय विक्रमपुर के विद्यार्थियों ने की सफलता हासिल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 दिसम्बर 2023
# शिवली,
कानपुर देहात, मैथा ब्लाक के अन्तर्गत सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलुआपुर तथा संविलियन विद्यालय विक्रमपुर के मध्य सोंचो और खेलो प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें देश के प्रख्यात एवं राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान करने वाले महान विभूतियों के जीवन से संबंधित बच्चों से प्रश्नोत्तर किए गए जिसमें विक्रमपुर विद्यालय के छात्रों ने सफलता हासिल की | सोमवार को क्षेत्र के सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज के माध्यम से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलुआपुर एवं संविलियन विद्यालय विक्रमपुर के मध्य सोचो और खेलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां प्रतियोगिता में भारत की महान विभूतियों डॉ भीमराव अंबेडकर, सरोजिनी नायडू ,इंदिरा गांधी और सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन से संबंधित बच्चों से प्रश्न पूछे गए, प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में संविलीयन विद्यालय विक्रमपुर के छात्र छात्राओं द्वारा विजय अपने नाम हासिल कर ली गई | वक्त की आवाज के आर जे हरी पाण्डेय ने बताया की सोचो और खेलो प्रतियोगिता से बच्चो में ज्ञान अर्जित करने तथा पढ़ने की रुचि बढ़ती है ,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलुलापुर के प्रधानाचार्य संजय वर्मा ने बताया कि आज आयोजित हुई प्रतियोगिता में दोनो टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया |
संविलियन विद्यालय विक्रमपुर के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने दोनो ही टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की
इस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रभात कुमार,सुषमा सिंह,सुशील सिंह के साथ वंदना, तान्या, खुशुबू , आंशी,सोनम, अर्चना, हर्षित, उन्नति, साक्षी, कामिनी, राशि, और आराध्या ने प्रतिभाग किया।