उत्तर प्रदेशलखनऊ

किराना एवं खाद कमेटी भरथना द्वारा नवनिर्वाचित थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी का किया गया स्वागत सम्मान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की भरथना नगर की किराना एवं खाद कमेटी द्वारा भरथना के नवनिर्वाचित थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी जी का कोतवाली परिषद में साल एवं पगड़ी और माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर किराना एवं खाद कमेटी के भरथना अध्यक्ष अनुग्रह पोरवाल , महामंत्री प्रशांत जैन , कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव वर्मा एवं भरथना के किराना व्यापारी अजय पोरवाल डब्लू , अंकित पोरवाल, पंकज कौशल , राम जी , ऋषभ पोरवाल आदि कई व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button