उत्तर प्रदेश

कंचौसी में लोगों ने आरक्षण टिकट काउंटर खोलने की मांग


*एलग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र, ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।

दिल्ली हावड़ा रेल रुट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण काउंटर न होने के कारण यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने के लिए दूसरे रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ संभ्रांत लोगों ने रेलवे विभाग से स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर खुलवाने की मांग की है। जिससे रेल यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।
क्षेत्र के मोनू चौहान, दीपक गौर, लारा गुप्ता, नंदू शर्मा आदि लोगों ने बताया कि दो साल से ऊंचाहार एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव रेलवे स्टेशन होता है। जिससे क्षेत्र के व्यापारी व आसपास इलाकों के लोग दिल्ली, कानपुर व बनारस, लखनऊ, चंडीगढ़, अयोध्या धाम, जौनपुर की यात्रा पूरी करते है लेकिन उन्हें टिकट आरक्षित कराने के लिए काफी परेशानियों के साथ समय की बर्बादी करनी पड़ती है।रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर न होने के कारण फफूंद, इटावा, झीझक रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है। बताया कि अगर रेलवे द्वारा आरक्षण काउंटर खोल दिया जाए तो रेलवे की कमाई के साथ स्थानीय लोगों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया रेलवे स्टेशन पर महज नार्मल यूटीएस और साधारण टिकट की व्यवस्था है जिसके लिए ट्रेन आने के आधे घंटे पहले टिकट काउंटर खोला जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button