उत्तर प्रदेशलखनऊ

गोशाला संचलाक व गोवंशों की दबंगई से आजिज हुआ किसान

समस्या से निजात पाने को लगाई कोतवाली प्रभारी से गुहार

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 अगस्त 2023

शिवली

कानपुर देहात, शिवली रूरा मार्ग पर स्थापित राघव गौशाला के संचालक तथा गौशाला में संरक्षित गोवंशों द्वारा क्षेत्रीय किसानों की नींद हराम की जा रही है | गौशाला में संरक्षित गोवंश रात में संचालक द्वारा जानबूझकर छोड़ दिए जाते हैं जिससे आसपास के खेतों में बोई हुई फसल को खाकर नष्ट कर दिया जाता है, फलस्वरूप किसानों को आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से छत उठाना पड़ रहा है किसानों के एक समूह द्वारा बताया गया की राघव भावसार गौशाला का संचालन कस्बा शिवली निवासी धर्म नारायण शुक्ला पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल शुक्ला तथा उनके बेटे राहुल शुक्ला द्वारा किया जाता है ।

जहां पर काफी संख्या में गोवंश संरक्षित है संचालकों द्वारा अक्सर जानबूझकर गोवंशों को छोड़ दिया जाता है जिससे पास के खेतों में खड़ी हुई फसलों को चरकर नष्ट कर दिया जाता है, पीड़ित किसानों द्वारा जब इसकी शिकायत संचालक से की जाती है तो उनके द्वारा पीड़ित किसानों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है आसपास के किसान ऐसी स्थिति में भुखमरी की कगार पर खड़े हैं अधिक अधिक दबाव डालने पर संचालक द्वारा झगड़ा फसाद पर अमादा होकर फर्जी मुकदमों फसाने की धमकी दी जाती है,संचालकों व गोवंशों के इस आतंक से तंग आकर पीड़ित किसानों के समूह द्वारा इस समस्या से निजात पाने तथा संचालकों पर उचित कार्यवाही करने हेतु कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button