उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यापारियों की समस्याओं का अधिकारी समय से करें निस्तारण : जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जनपद में व्यापारी बंधुआें की सम्पूर्ण समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित होती रहीं है। जिसमें व्यापारियों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराया जाता है, जिससे उनके व्यापार में सुगमता हो, इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आज व्यापार बंधु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में अकबरपुर में रोडवेज बसों के ठहराव का मुद्दा व्यापारियों द्वारा उठाया गया, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज व अधिशासी अधिकारी अकबरपुर को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रोडवेज बसों के ठहराव हेतु स्थलों का चिन्हांकन कर आख्या तत्काल उपलब्ध कराये, जससे लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके अतिरिक्त व्यापारियों द्वारा जूनियर हाईस्कूल के आस पास गन्दगी, मार्ग क्षतिगस्त, विद्युत, व्यापारियों के यहां हो रहीं चोरी, ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धता, जेम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु कैम्प आदि के सम्बन्ध में शिकायतें इस बैठक मे प्राप्त हुई, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने, कार्यदायी संस्थाओं को मार्गो की मरम्मत कराये जाने, व्यापारिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने एवं व्यापार कर विभाग को जेम पोर्टल के पंजीकरण हेतु कैम्प स्थापित कर उसका व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जीएमडीआईसी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button