उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला अधिकारी के आदेश को नगर के व्यापारियों ने बनाया हास्य रूपी मजाक।

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क बकेवर लखना राहुल तिवारी

बकेवर।इटावा।
जिलाधिकारी के साप्ताहिक बाजार बंदी के आदेश के बाद भी बाजार दुकानें खुली रहीं। जनपद की सभी नगर पंचायतों में साप्ताहिक बाजार बंदी की तरह बकेवर,लखना में भी सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को बाजार बंदी रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
नगर पंचायत बकेवर, लखना में शुक्रवार बंदी बेअसर साबित हुई। साप्ताहिक बंदी के दौरान सरकारी राशन की दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी शुक्रवार सुबह से ही बाजार में किराना, चाट पकौड़ी, मिष्ठान भंडार, जनरल स्टोर, जूते चप्पल, रेडीमेड कपड़ों, साड़ी, मोबाइल आदि की दुकान खोल ली गयीं। बावजूद इसके अधिशासी अधिकारी के द्वारा आदेश को दरकिनार कर अतिक्रमण हटाने की बात नहीं की गयी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button