उत्तर प्रदेशलखनऊ

गाय टकराने से इंजन में आई खराबी के कारण बीस मिनट खड़ी रही नीलांचल एक्सप्रेस

जोधपुर हावड़ा व अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर रानेपुर गांव में शनिवार की शाम पूरी से आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन से गाय टकरा गई। इसमें बम्फर हाईट में शव के लोथड़े फंसने ने लोको पायलट ने ब्रेक लगाते हुए एक्सप्रेस ट्रेन को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।जिससे पीछे आ रही एक्सप्रेस ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया।करीब 20 मिनट तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।रेलवे कर्मचारियों ने इंजन की जांच कर 5 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।
शनिवार की शाम रानेपुर गांव से निकलते समय पुरी से आनन्द बिहार (ट्रार्मिनल) की ओर जा रही एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई। हादसा होते ही लोको पायलट ने इमजरेंसी ब्रेक लगाते हुए कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दी। इसके बाद गार्ड व परिचालन कंट्रोल रूम को पूरा मामला बताया। आनन-फानन स्टेशन कर्मचारी पहुंचे। इंजन में फंसे मांस के टुकड़ाें को बाहर निकालते हुए बम्फर हाईट को जांचा। सब ठीक होने पर ट्रेन चलाने की अनुमति गार्ड द्वारा दी गई। इस बीच करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। अजमेर सियालदह एक्सप्रेस व जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को लूप लाइन से गुजारा गया। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि रानेपुर गांव के पास एक्सप्रेस से गाय टकराने से नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट खड़ी रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button