उत्तर प्रदेश

JEE 2024 की मैंस परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एक और होनहार बालक ने किया कस्बे का नाम रोशन।

दिवगंत पिता का सपना था कि हमारा बेटा बने बड़ा इंजीनियर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी औरैया यू पी, ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

कंचौसी/ औरैया
कठिन और विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए सफलता प्राप्त करना अथवा मंजिल तक पहुंचना देश के खासतौर से युवा वर्ग के लिए एक उदाहरण ही नही बल्कि सीख और अपने आपमें मनन करने की आवश्यकता है।
कस्बा कंचौसी निवासी नरेंद्र कुमार, मुन्ना मिठाई वाले जो आज इस दुनियां में नही है लेकिन अपने पिता से बिछड़ने के बाबजूद भी उनके होनहार पुत्र यश गुप्ता ने कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए 2024 की जेईई की मैंस परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कस्बा कंचौसी और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।कस्बे के लोगो ने इस होनहार बालक को उसकी सफलता पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी है। मालूम हो कि यश गुप्ता ने हाई स्कूल की परीक्षा संत विवेकानंद स्कूल इटावा से उत्तीर्ण की थी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा नालंदा कॉलेज ,कोटा राजस्थान से उत्तीर्ण की थी।जैसा नाम वैसा काम करने वाले यश का कहना है कि माता पिता,गुरुजनों और अपने बुजुर्गों से प्रेरणा और आशीर्वाद लेकर कार्य करने बालों की सदैव ईश्वर मदद करता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button