उत्तर प्रदेशलखनऊ

निपुण भारत मिशन की गतिविधियों में सक्रियता से जुड़कर विद्यालय को निपुण बनाएं आनंद भूषण

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

निपुण भारत मिशन की गतिविधियों में सक्रियता से जुटकर विद्यालय निपुण बनाएं।
यह बात बी आर सी भोगनीपुर सभागार में सोमवार को आयोजित अमरौधा ब्लॉक के परिषदीय प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में बीईओ आनन्द भूषण ने कहा।
उन्होने कहा कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश , इंसपायर एवार्ड व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा छात्रवृति हेतु अधिकतम बच्चों को आवेदन कराकर बच्चों को अवसरों को दिलाने का प्रयास करें।
ए आर पी रवि द्विवेदी ने बताया कि 11 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक व 12 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की नैट परीक्षा(निपुण एसेसमेंट टेस्ट) होनी है।इस परीक्षा हेतु ओ एम आर सीट पर अभ्यास कराएं।
ए आर पी मनोज कुमार शुक्ला ने शिक्षण योजना आधारित शिक्षण के साथ,निपुण लक्ष्य एप पर नियमित अभ्यास और आकलन करें।
ए आर पी दिनेशबाबू, प्रवीण त्रिपाठी ने विद्यालय को सक्षम बनाने पर जोर दिया।
बैठक में सभी बारह न्याय पंचायतों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button