किसानों ने जिलाधिकारी से की खाद की दुकानों पर छापे मारने की मांग
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात*
जनपद कानपुर देहात में उर्वरक यूरिया व डीएपी खाद की जमकर हो रही है कालाबाजारी जनपद के कृषि विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठकर कर रहे मौज मस्ती
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रूरा झींझक रसूलाबाद सिकंदरा संदलपुर रसधान राजपुर मुंगीसापुर मंगलपुर डेरापुर सहित अन्य कस्बों में यूरिया डीएपी की विक्रेता कर रहे कालाबाजारी
किसानों को शासन के निर्धारित रेट से अधिक रेट पर बेची जा रही है खाद
जनपद में डीएपी रु1500 बोरी यूरिया ₹330 बोरी खाद विक्रेता खुले आम कर रहे हैं बिक्री
जिलाधिकारी नेहा जैन के आदेश के बाद भी उपनिदेशक कृषि विनोद यादव जिला कृषि अधिकारी नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
खाद विक्रेता खुलेआम किसानों के जेब पर डाल रहे डाका
किसानों ने जिलाधिकारी नेहा जैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शीघ्र खाद दुकानों पर छापा डलवा कर कार्यवाही किए जाने की मांग