अछल्दा में उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने मनाई संस्थापक की जन्म जयंती

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 08 मई 2025*
*#अछल्दा,औरैया।* व्यापार उद्योग मण्डल अछल्दा के वैनर तले आज महामाई गेस्ट हॉउस स्टेशन रोड अछल्दा मेँ अपने व्यापारी नेता पूर्व सांसद स्व श्याम विहारी मिश्रा जी की जयंती आज बड़े धूम धाम से मनाई गई। महामाई गार्डन में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नीरज पोरवाल (टोनू बाबा )ने पूर्व सांसद की प्रतिमा पर दीप जला कर पुष्प माला अर्पित की और कहा कि स्व पंडित श्याम बिहारी मिश्रा सच्चे ब्यापारी हितैसी थे, कभी भी व्यापारियों की कोई समस्या हुई तो तुरन्त निराकरण कराया और अपने सांसद काल मेँ व्यापारी हित मेँ बहुत काम किये व कराये,ऐसे नेता क़ो मै सादर नमन करता हूँ, इस मौके पर अछल्दा के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी महामंत्री अनिल पोरवाल, कोषाध्यक्ष रजत गुप्ता, दीपू पोरवाल, नारायण तिवारी, सत्य प्रकाश पोरवाल, श्यामू शुक्ला सहित अधि संख्या मेँ दुकानदार, व्यापारी बंधु एकत्रित हो सभी ने अपने नेता क़ो पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दे कर याद किया।