उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे डौंडिया खेड़ा पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर, तहसील बीघापुर क्षेत्र के डौंडियाखेड़ा गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर गुरुवार को दोपहर उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे डौंडिया खेड़ा गांव पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे ।डौंडियाखेड़ा गांव में राजा रावराम बक्स सिंह किला परिसर में स्थापित घुड़सवार पर राजा राव की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर स्मारक समिति से 9 अक्तूबर को सीएम से उदघाटन कराए जाने की बात कही जा रही है।

सीएम से लोकार्पण की संभावनाओं को लेकर क्षेत्राधिकारी बीघापुर व बीडीओ सुमेरपुर संध्या रानी तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ व अभियंता डौंडियाखेड़ा गांव पहुंचकर स्थलीय जांच पड़ताल की। हेलीपैड बनाने को लेकर पीडब्लूडी विभाग के मौजूद अधिकारियों से चर्चा की गई। राव साहब की मूर्ति पिछले लंबे अर्से से लोकार्पण की बाट जोह रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रतिमा का उद्घाटन कराए जाने को लेकर लंबे समय से लगातार स्मारक समिति से कवायद चल रही है। निरीक्षण के मौके पर अजय पाल सिंह प्रधान संग्रामपुर मुन्ना सिंह अवधूत राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ श्याम सिह, शिवसागर, लाला राजपूत, संतोष सैनी, दिलीप शुक्ला, रतनपाल सिंह, सुशील शुक्ला, छेदीलाल, बबलू पंडित, पत्रकार महेंद्र प्रताप सिंह सिद्धू मोहन लोनीहा, श्याम बाबू, व शैलेंद्र प्रताप, रिंकू सिंह, अहिरौरा महेंद्र सिंह कांटीआदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button