पक्षियों को मिला अपना आशियाना

ग्राम प्रधान की पहल से जगह-जगह टांगें गये पक्षियों के घोंसले
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
07 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
बुधवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय के सहयोग से पक्षियों को मिला अपना आशियाना, वहीं अमरेश पाण्डेय ने बताया कि पक्षी भी प्रकृति का हिस्सा है वे पारिस्थिति के तंत्र और पर्यावरण में योगदान करते हैं। उन्हें भी एक सुरक्षित घोसले की आवश्यकता होती है। यह बात पर्यावरण एवं जलवायु मित्र पंचायत कोठीपुर विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम प्रधान अमरेश पांडे ने पक्षियों के लिए सुरक्षित घोंसले लगाते हुए कही। उन्होंने कहा पक्षी खाद्य श्रृंखला का आधार हैं। वह सामान्य रूप से कीड़े और उनके लारवा को खाते हैं। वह कीड़े यदि पक्षियों द्वारा न खाए जाते तो हमारे पर्यावरण को नुकसान करते तथा पक्षी प्राकृतिक व स्वैच्छिक हैं प्रकृति मृत को साफ कर रखने में मदद करते हैं। यहां तक कि वे उन अनाज या फलों को छोड़ देते हैं जो खुले स्थानों में फेंक दिए जाते हैं। पक्षी पौधे के फल या बीज खाते हैं। उनमें से कुछ उत्सर्जित होते हैं। जब यह बीज जमीन पर पहुंचते हैं, तो अनाज अनुकूल परिस्थितियों में अंकुरण कर सकते हैं।
इस प्रकार पक्षी प्राकृतिक बीज फैलाव और पौधे के प्रचार में मदद करते हैं। पक्षी व कुछ जीव है जो पर्यावरण के लिए आकर्षण जोड़ते हैं। इसलिए हम सुंदरता को प्रतिबिंबित करने के लिए पक्षियों की तस्वीरों यहां तक की पक्षियों की तस्वीरें भी देखते हैं। इस प्रकार पक्षियों मनुष्य और प्रकृति के लिए बहुत मददगार है। प्रदूषण के कारण कीटनाशकों का अधिक उपयोग आधुनिकीकरण और व्यापक विक्रण कई पक्षी विलुप्त हो रहे हैं। हमें उन्हें बचाने और उन पर प्रौद्योगिकी के खतरों को कम करने की जरूरत है। इस लिए हम सब का यह परम दायित्व है, कि पक्षियों की सुरक्षा करें और समय-समय पर उनके भोजन पानी आदि की भी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। ग्राम पंचायत कोठीपुर जोकि पिछली वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के संबंध में जलवायु मित्र पुरस्कार से प्रस्तुत किया जा चुका है। ग्राम प्रधान ने पक्षियों के लिए उनके घर की व्यवस्था की जगह-जगह पेड़ों पर पक्षियों के लिए घोसले लगाए गये तथा उनके भोजन की व्यवस्था की गई एवं जगह-जगह उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ भाग्यनगर के अध्यक्ष कमलेश प्रकाश चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत कोठीपुर के वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश चंद्र पांडे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, शिक्षामित्र राजेश सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।






