शांतिप्रिय ढंग से सिकंदरा तहसील में आज मात्र अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
22 अप्रैल 2023
सिकंदरा
सभासद महिला प्रत्याशी सुमन मिश्रा ने महिलाओं के सम्मान में पर्चा दाखिल किया।
सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील में आज अध्यक्ष पद हेतु नामांकन के छठवें दिन राजपुर नगर पंचायत की सीट से अवध बिश्नोई ने करीब आधा दर्जन वाहनों के काफिले के साथ मुख्य द्वार पर आगमन कर अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दर्ज कराया। वहीं पर राजपुर से आज रामजीलाल, मुन्नी देवी, आशीष कुमार को मिलाकर चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कुल मिलाकर अभी तक 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि 49 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र की खरीदारी की गई। सिकंदरा नगर पंचायत से मात्र एक नामांकन वीरेंद्र कुशवाहा द्वारा दाखिल किया गया। नगर पंचायत सिकंदरा के वार्ड नंबर 7 राजेंद्र नगर से सुमन मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा ने दर्जनों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार गांधीनगर वार्ड नंबर 6 से रघुनंदन ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ नामांकन दर्ज कराया।